Wednesday 17 June 2015

Eye-Dropper Tool in CorelDraw - Hindi Tutorial

Eye-Dropper Tool और Apply Tool दोनों एक साथ काम करते हैं. जिसका सबसे जरुरी इस्तेमाल कलर को pick करने के लिए किया जाता है. फिर आप उस कलर को पिक करके कही भी ड्राप (डाल) कर सकते हैं.

जैसे अगर आपको कोई एक टास्क देता है कि निचे दी गयी इमेज में दो अलग - अलग कलर के बॉक्स बने हुए हैं अब हमें दोनों का कलर एक जैसा करना है वो भी Eye-Dropper Tool से.



इसके लिए पहले जिस बॉक्स का कलर कॉपी करना है उसको सेलेक्ट करें फिर Eye-Dropper Tool पर क्लिक करें. इसके पहले आप्शन पर क्लिक करें जो है - Color Eye-Dropper. तो निचे दी गई इमेज की तरह कुछ आप्शन आयेंगे.


अब जब आप Eye-Dropper टूल को सेलेक्ट करके बॉक्स के ऊपर माउस घुमाएंगे तो कुछ कलर दिखायेगा. जब आपको लगे के यही कलर उठाना है वहां लेफ्ट-क्लिक करदे. उसके बाद आपका Eye-Dropper माउस पॉइंटर बदल जायेगा और Fill टूल बन जायेगा. अब इसे जिस बॉक्स में डालना है उस पर क्लिक करदें.

दूसरा एक और इस्तेमाल है जैसे अगर मैं कोई डिजाईन बनाता हूँ और मेरा क्लाइंट कहता है की "यार बैकग्राउंड कलर अच्छा नहीं लग रहा. इसे मस्टर्ड कलर में करदो." मैं गोल हो जाता हूँ. Mustard Color कोण सा है भई??

फिर मैं गूगल में टाइप करता हूँ मस्टर्ड आयल और जो भी कलर सबसे ज्यादा दिखाई देता है वोही मस्टर्ड है. उसके बाद एक इमेज खोलकर जिसका कलर सबसे सही है उसे ओपन करके कॉपी कर लेता हूँ. फिर कोरेल में पेस्ट कर देता हूँ. अब सिंपल पिक टूल से कलर कॉपी करके अपने बैकग्राउंड में फिल कर देता हूँ. अब प्रॉब्लम है के वो RGB कलर होता है. उसे CMYK में बदलना होता है. निचे इमेज देखिये.


अभी आपको निचे R:240 G:180 B:16 लिखा दिख रहा है. इसका मतलब बॉक्स का कलर RGB है. प्रिंटिंग में हम CMYK में काम करते हैं. अब सिर्फ करना ये हैं की निचे RGB लिखा आ रहा है. उससे पहले जो कलर आ रहा है उस पर डबल क्लिक करना है या Shift+F11 कमांड दबा दीजिये.
फिर निचे दिखाई गयी विंडो खुलेगी. अब सबसे पहले RGB को CMYK में बदल दीजिये. फिर जो प्रॉपर्टी आएँगी. उन्हें थोडा सा बदल दीजिये.

जैसे C को 6 से 0 कर दीजिये. 31 को 30 मतलब बिलकुल साफ है के कम से कम कलर उसे करने हैं. अभी एक बड़े काम की बात यही बता देता हूँ. के आप प्रिंटिंग में कुछ भी कलर देते हैं वो CMYK होता है. CMYK का मतलब होता है 4 नेगेटिव बनेंगे जब प्रिंटिंग होगी तो. अगर आपने 2 कलर यूज़ किये हैं तो 2 ही नेगेटिव बनेंगे जिससे प्रिंटिंग की कास्ट आधी हो जाएगी, तभी तो बचपन में हमारी किताबें नीली पिली होती थी. अगर आप कम से कम कलर इस्तेमाल करते हैं तो घटिया प्रिंटर भी बढ़िया काम कर सकता है. क्योंकि पहले एक कलर चलेगा फिर दूसरा. और प्लेट हिलने के कम चांस होंगे. जिससे कलर अच्छे आते हैं. अगर 4 कलर डाले हुए हैं और प्रिंटर कोई घटिया है तो जॉब ख़राब होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं. ये बात आपकी समझ में अभी नहीं आएगी लेकिन बाद में आपको बड़ा फायदा होने वाला है.

अब वापस Eye-Dropper टूल पर आते हैं. इसमें दो आप्शन थे पहला आपको पता चल गया अब दुसरे की बारी. दूसरा बड़े कमाल की चीज़ है. इससे आप ऑब्जेक्ट की सभी प्रॉपर्टी कॉपी करके दुसरे में पेस्ट कर सकते हैं. जैसे निचे मैं बॉक्स में शैडो दी हुई है और टूल के सेलेक्ट करने पर ऊपर कुछ आप्शन आये हैं. उनमे से मैंने शैडो सेलेक्ट कर लिया है, कलर सेलेक्ट कर लिया है, आउटलाइन भी करली. पोजीशन भी.


अब सिर्फ पिक करके ड्राप करते ही दूसरा ऑब्जेक्ट भी same हो जायेगा. आप चाहे तो कैसे भी इसे इस्तमाल कर सकते हैं. शायद इस टुटोरिअल में आपको कुछ चीज़ें पल्लें नहीं पड़ी होंगी... अगर कोई confusion है तो निचे कमेंट में लिख दीजिये. और ज्यादा जानकारी के लिए Subscribe करना ज़रूरी है.

अभी अगले टुटोरिअल में हम Outline + Shape Tool का इस्तेमाल सीखेंगे.
Click here to know : Outline Tool in CorelDraw Hindi Tutorial

3 comments:

  1. Coral draw sikhne ke liye aap ke dwara likhi koi saral hindi book hai..to plz btaye sir.. kyoki aap ne jo upr btaya , btane ka dhng bahut hi simple ,aur achha hai..to plz really me..my mobile nom..09827175469

    ReplyDelete
  2. Coral draw sikhne ke liye aap ke dwara likhi koi saral hindi book hai..to plz btaye sir.. kyoki aap ne jo upr btaya , btane ka dhng bahut hi simple ,aur achha hai..to plz really me..my mobile nom..09827175469

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं एक तरीका बताता हूँ. तुम मेरे हर आर्टिकल को एक वर्ड फाइल में कॉपी करते जाओ एक एक करके. फिर उसे प्रिंट करा सकते हो. मुस्किल से 100 रूपये में किताब बन जाएगी. वैसे मैं देहरादून में एक कोचिंग सेण्टर खोलने वाला हूँ जिसमे मैं सभी जानकारिया दूंगा. अगर भविष्य में मैं कोई किताब लिखूंगा तो तुम्हे जरुर बताऊंगा.

      Delete