Wednesday 17 June 2015

Drop-Shadow Tool in CorelDraw - Hindi Tutorial

Drop-Shadow 2D को 3D में कन्वर्ट करने के लिए सबसे बढ़िया टूल है. इस टूल के नाम से ही क्लियर है के ये किसी भी ऑब्जेक्ट की शैडो मतलब छाया बनाने के काम आएगा. अगर किसी भी ऑब्जेक्ट की छाया बन जाये तो वो 3D बन जायेगा. निचे दिए गई इमेज में जो टेक्स्ट लिखा गया है उससे शैडो निकल रही है. बस यही आपको सीखना है ये कैसे हुआ??


इसके लिए Drop-Shadow टूल जिसका आइकॉन निचे इमेज में दिखाया गया है.


आप जिस भी ऑब्जेक्ट में ड्राप शैडो इफ़ेक्ट डालना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करके फिर ड्राप-शैडो बटन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको ऊपर कुछ options दिखाई देंगे. निचे इमेज में आपको वही options विस्तार से समझाए गए हैं.



अब ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने पर ऊपर Presets का आप्शन आएगा जिस पर क्लिक करते हैं कुछ Options खुलेंगे. जैसे Flat Top Right - मतलब अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट के निचे फ्लैट शैडो आएगी जो Top और Right में आएगी. जैसे निचे इमेज में दिखाई गयी है.


अब इस शैडो को सही जगह पर लाना है. इसके लिए हम ब्लैक बॉक्स पर लेफ्ट-क्लिक करके माउस को ड्रैग करते हैं इसे हम जहाँ भी छोड़ेंगे वही पर शैडो रुक जाएगी. जैसे निचे इमेज में दिख रहा है.



अब इसे थोडा ज़ूम करने पर नजदीकी से सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपका इफ़ेक्ट कम्पलीट हो गया है. अब इसमें कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो आपको भविष्य में मदद करेंगी. जैसे - 


  • अगर आपने जो इफ़ेक्ट डाला है उसे सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपना इफ़ेक्ट अप्लाई कर दीजिये फिर ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके शैडो टूल पर क्लिक करें. फिर ऊपर + (Add Preset) का निशान बना हुआ आएगा. उस पर क्लिक करके अपने इफ़ेक्ट का नाम रख दीजिये. फ्यूचर में आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
  • अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके ऊपर Clear Drop Shadow का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दीजिये. तो शैडो हट जाएगी. 










  • अगर आपको इसके कलर और शेप में कुछ एडिटिंग करनी है तो वो इस इफ़ेक्ट को अप्लाई करने से पहले कर लेनी चाहिए.
अगर आपको ड्राप-शैडो टूल में कोई दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट में लिखें. अगले आर्टिकल में आपको Transparency Tool के बारे में बताया जायेगा. 

4 comments:

  1. agar maine ek image dusri image mei copy kr di aur mujhe unke broder saaf saaf dikh rhe hai toh mai konsa tool usekaru ki dono image mix ho jaaye matlab pta naa lge ki image copied hai ...dono ka color specially boundary color kaise mix hoga.???

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसके लिए Transparency टूल इस्तेमाल किया जायेगा. मैं एक आर्टिकल लिख रहा हूँ. उसे देख लेना तुम्हारी समझ में आ जायेगा.

      Delete
  2. Sir I am Neelam verma sir mere madat kro sir mene graphic designs kiya huaa h per ser kam ka exprns chaheye main kya karu sir plz help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. Blog subscribe karlo. Aur apna kuch kaam mujhe mail bhej do.

      Delete